BPSC 70th re-exam की मांग को लेकर पटना की सड़कों पर उतरे हजारों बीपीएससी अभ्यर्थी
पटना। पटना में बीपीएससी के छात्रों ने प्रदर्शन किया. ये लोग सबसे पहले पटना के गांधी मैदान में इकट्ठा हुए. इसके बाद छात्र धर्म संसद लगी. इसमें मुख्यमंत्री आवास पर कूच करने का फैसला किया गया. इस फैसले के बाद छात्र पटना गांधी मैदान से मुख्यमंत्री आवास के लिए निकल पड़े. पटना के गांधी मैदान से बीपीएससी अभ्यर्थियों ने हजारों की संख्या में अपना मार्च निकाला है. इस मार्च में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी शामिल थे. BPSC अभ्यर्थी हजारों की संख्या में गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के नीचे पहले छात्र संसद लगाया. इसके बाद आम सहमति के बाद छात्र पटना की सड़कों पर मार्च लेकर निकल पड़े. इनके मार्च को पटना के जेपी गोलंबर के पास रोक दिया गया. बीपीएससी अभ्यर्थी जेपी गोलंबर के पास ही धरना पर बैठ गए. इनके साथ प्रशांत किशोर भी धरना पर बैठ गए. बीपीएससी अभ्यर्थियो के द्वारा गांधी मैदान से सीएम आवास के लिए मार्च निकाला गया था. जिसको लेकर डाक बंगला चौराहे पर भी सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक चौबंद रखा गया. भारी संख्या में पुलिसकर्मी डाक बंगला पर तैनात रहे और वाटर कैनन को भी डाक बंगला पर तैनात किया गया।
अभ्यर्थियों के मार्च को जेपी गोलंबर के पास रोकने का पुलिस प्रशासन ने किया था प्रयास
बीपीएससी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के मार्च को जेपी गोलंबर के पास रोकने का पुलिस प्रशासन ने प्रयास किया था, लेकिन अभ्यर्थी जेपी गोलंबर तक पहुंच गए. वे सीएम से मिलने पर अड़े हुए थे. उनका कहना था कि जब तक मुख्यमंत्री से नहीं मिलेंगे और हमारी मांगें नहीं पूरी होतीं है, तब तक वे प्रदर्शन करते रहेंगे. अभ्यर्थियों को पटना के JP गोलंबर के पास रोक दिया गया। बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ प्रशांत किशोर भी सड़क पर धरना पर बैठ गए थे.
पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर छात्रों के मार्च को CM आवास की तरफ जाने से रोका
पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर छात्रों के मार्च को CM आवास की तरफ जाने से रोका। प्रदर्शन कर रहे छात्र BPSC की परीक्षा को रद्द करने की मांग के साथ-साथ नॉर्मलाइजेशन को भी रद्द करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों को कहना है कि कुछ दिन पहले जो परीक्षा ली गई थी उसे रद्द कर फिर से परीक्षा आयोजित कराई जाए, जबकि बीपीएससी सिर्फ उसी एक केंद्र पर इस परीक्षा को दोबारा से आयोजित कराने के लिए तैयार हैं, जहां पर परीक्षा के दौरान गड़बड़ी होने की बात सामने आई थी।
25 दिसंबर को छात्रों पर हुआ था लाठीचार्ज
कुछ दिनों से छात्रों का बीपीएससी को लेकर लगातार गुस्सा दिख रहा है. पिछले 11 दिनों से बीपीएससी अभ्यार्थी पटना के गर्दनीबाग इलाके में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का विरोध प्रदर्शन 25 दिसंबर को भी जारी था, जिसे रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था. इस लाठीचार्ज में कई छात्रों को गंभीर चोटें भी आई थी।
